एक समय में बोल्ड अभिनेत्री के तौर पर पहचान बनाने वाली तनुश्री दत्ता का 19 मार्च को जन्मदिन है। तनुश्री का जन्म साल1984 में झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था। तनुश्री बंगाली परिवार से आती हैं। उन्होंने वहीं से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की। ग्रेजुएशन करने के दौरान ही वह मॉडलिंग करने लगीं और पढ़ाई बीच में छोड़ दी। तनुश्री को भारत में मी टू मूवमेंट शुरू करने का श्रेय जाता है। आइए दिखाते हैं तनुश्री का बदलता हुआ लुक।
तस्वीरों में देखिए कितना बदल गया तनुश्री दत्ता का लुक, कभी फैंस को कातिल अदाओं से बनाया था