दीपिका ने इस हीरो का करियर डाला खतरे में

दीपिका पादुकोण के हीरो के तौर पर मिली करियर की सबसे बड़ी फिल्म छपाक के फ्लॉप हो जाने के बाद अभिनेता विक्रांत मैसी फिर वहीं आ गए हैं, जहां छह साल पहले वह फिल्म लुटेरा में खड़े थे। रणवीर सिंह के साथ फिल्म लुटेरा में विक्रांत ने अपने करियर की शुरूआत की और उसके बाद काफी काम भी किया, लेकिन आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव वाली श्रेणी में उनकी एंट्री नहीं हो पा रही है। विक्रांत को अब अपनी फिल्म कार्गो को लेकर उम्मीदें जागी हैं, ये फिल्म पिछले साल अक्टूबर में मामी फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है।

फिल्म कार्गो को फिर से चर्चा में लाने के लिए तमाम कोशिश हो रही हैं। इसे हिंदी सिनेमा की पहली साइंस फिक्शन फिल्म के तौर पर भी स्थापित करने के प्रयास हो रहे हैं, लेकिन फिल्म की मार्केटिंग और प्रचार टीम इसके बारे में सही तरीके से चीजें सामने नहीं ला पा रही। जिस फिल्म को पिछले साल ही मुंबई के फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है, अब उसी का एक और ‘प्रीमियर’ करने की बात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक ये फिल्म साउथ बाय साउथवेस्ट फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी और इसी को फिल्म की मार्केटिंग टीम इसका प्रीमियर बता रही है। खुद विक्रांत मैसी मानते हैं कि फिल्म दूसरे तमाम अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में दिखाई जा चुकी है। 

विक्रांत कहते हैं, 'हमें पता ही नहीं था कि इस फिल्म के साथ क्या करना है या फिर यह फिल्म किस दिशा में आगे बढ़ेगी। लेकिन दुनिया भर के तमाम फिल्म समारोहों में चुने जाने के बाद हम अच्छा महसूस कर रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि ये फिल्म जल्द रिलीज होगी और दर्शकों को पसंद आएगी।' छपाक में नजर आने वाले विक्रांत आने वाले दिनों में भूमि पेडनेकर के साथ 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे', के अलावा 'रामप्रसाद की तेरहवी', 'गिन्नी वेड्स सन्नी' और 'हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों में दिखेंगे।