गोरखपुर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत गुरुवार को दोपहर 12 बजे के पहले ही गोरखपुर पहुंच गए हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। शुक्रवार से पांच दिनों तक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की पाठशाला लेगेगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख अनिल ओख, रविंद्र सिरकोले, रविंद्र जोशी और परीक्षित गोरखपुर पहुंचे हैं।
पहले उनके शुक्रवार को आने की सूचना थी। इस बार के गणतंत्र दिवस पर वह झंडारोहण गोरखपुर में करेंगे। झंडारोहण कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिलंदपुर खत्ता में आयोजित होगा। झंडारोहण के बाद संघ प्रमुख का एक प्रेरणादायी संक्षिप्त संबोधन में भी होगा। 24 जनवरी को संघ प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र, चारों प्रांतों के पदाधिकारी, प्रांत प्रचारकों के साथ सामाजिक समरसता पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रगति जानेंगे और मार्गदर्शन करेंगे। 25 जनवरी को संघ प्रमुख के सामने क्षेत्र और चारों प्रांतों के कार्यकर्ता पर्यावरण सामाजिक समरसता कुटुंब प्रबोधन और ग्रामीण विकास पर किए गए कामों का विवरण प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद संघ प्रमुख मार्गदर्शन देंगे।
26 जनवरी को संघ प्रमुख गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। ध्वजारोहण के बाद सार्वजनिक सभा में भी विषयों को रखेंगे और गोरखपुर महानगर के शाखा स्तर के स्वयंसेवकों के साथ वार्ता करेंगे। 27 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिला प्रचारकों के साथ वार्ता करेंगे। संघ प्रमुख के पूर्वी क्षेत्र की इस बैठक में जनसंख्या नियंत्रण पर भी मंथन होना है। संघ प्रमुख पूर्वी क्षेत्र के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दे सकते हैं। संघ के पूर्वी क्षेत्र में चार प्रांत आते हैं जिसमें गोरक्षप्रांत, काशीप्रांत, अवध प्रांत और कानपुर प्रांत हैं। बैठक में इन चारों प्रांतो के वरिष्ठ पदाधिकारी शिरकत करेंगे।
बैठक में प्रचारक और सदस्य लेंगे हिस्सा
बैठक में गोरक्ष, कानपुर, काशी और अवध प्रांत के सभी प्रचारक, क्षेत्रीय और प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर सह कार्यवाह और उत्तर प्रदेश के प्रभारी दत्तात्रैय होसबोले भी मौजूद रहेंगे। इस वार्षिक बैठक में संगठन की कार्ययोजना और कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श होगा।
अनुषांगिक संगठन भी आमंत्रित
बैठक में एक दिन आरएसएस के अनुषांगिक संगठनों जैसे विश्व हिंदू परिषद, विद्यार्थी परिषद, संस्कार भारती आदि को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक की तैयारी जोरशोर से चल रही है। सभी चार प्रांतों से पदाधिकारी भी पहुंच गए हैं। सभी के ठहरने का इंतजाम विचार परिवार की ओर से किया गया है।
तीन साल बाद गोरखपुर आ रहे संघ प्रमुख
इससे पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत 2016 में गोरखपुर आए थे, जब उन्होंने भाई जी हनुमान प्रसाद पोद्दार पर आयोजित संगोष्ठी को गीता वाटिका में संबोधित किया था। 2014 में भी संघ प्रमुख का गोरखपुर प्रवास हुआ था। तब उन्होंने बिलंदपुर खत्ता में आयोजित आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया था। यह पहला अवसर होगा, जब वह